Saturday, 22 May 2021

हमारे दैनिक जीवन में पहेलियों का खास महत्व है । पहेलियाँ पूछना और उसका उत्तर ढूंढना बहुत मजे का काम है । खासकर बच्चों के लिए तो यह बहुत ही मनोरंजक है । इसकी वजह से वे एक-दूसरे के करीब आते हैं और पहेलियां पूछते हैं । दिमागी कसरत करते हैं, उत्तर ढूंढने के लिए परिश्रम करते हैं, उत्तर नहीं आने पर उसे जानने की उत्सुकता बनी रहती है, जिससे बच्चों में उत्साह बना रहता है । इससे समाज में आपसी मेल जोल भी बढता है । बच्चे एक-दूसरे से प्यार के साथ रहना सिखते हैं । यहाँ  Hindi ki Paheliyan में हम ऐसी ही कुछ पुस्तकों को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं । 

Hindi ki Paheliyan, Hindi eBooks, eBooks in Hindi
आसमान में चमकती है, घर में दमकती है,

उसके बिना दुनिया रुक जाती है,

बताओ वह क्या कहलाती है ?


सबको ठंढा पानी पिलाती, आइस्क्रीम भी खूब खिलाती,

हर घर में है पाई जाती, बोलो वह क्या कहलाती ।  



नहीं है मुर्गा, नहीं है चिड़िया, सबको टाइम पर जगाए,

समय भी वह बताती सबकोबोलो वह क्या कहलाए ?  


ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ, देखो मुझको गिरा न देना, वरना कठिन हो जाएगा भरना.

Hindi Ki Paheliyan, Hindi eBooks,
Amazon Price


ऐसा कौनसा जानवर है जिसकी पूंछ पर पैसा होता है?


ऐसा कौनसा खजाना है जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाए, वह उतना ज्यादा ही बढ़ता जाता है?


ऐसा कौन फल होता है जिसके पेट में दांत होते है?


दो अक्षर का नाम मेरा, सर ढकना काम मेरा


Hindi ki Paheliyan, Hindi eBooks
Price on Amazon

जिसका शरीर तो लाल लेकिन मुँह काला होता है? सुबह से शाम तक वह कागज खाता है और शाम को उसके पेट में हाथ डालकर वह कागज कोई ले जाता है? वह क्या है?--लेटर बॉक्स


छोटा सा है मटकुदास, कपड़े पहने एक सौ पचास ?

उत्तर – प्याज

मै सबके पास हूँ, कोई मुझे खो नही सकता है| बताओ मैं कौन हूँ?

उत्तर – परछाई

कुछ प्रश्न ऐसा भी

1-ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

2-ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है और दाम भी लेता है ?

3-ऐसी कौन सी चीज है जिसे लडकी खाती भी है और पहनती भी है ?

4-ऐसी कौन सी चीज है जो लडकी के पास शादी से पहले और शादी के बाद रहती है पर शादी के दिन नही रहती है ?

5-ऐसी कौन सी चीज है जिसे जो आदमी खरीदता है वो पहनता नही है और जो पहनता है वो खरीदता नही है ?

6-ऐसी कौन सी चीज है जो गीली है तो एक किलो की, सूखी है तो दो किलो की और जला दे तो तीन किलो की है ?

उत्तर के लिए हमें संपर्क करें 

Hindi ki paheliyan, Hindi eBooks, Paheliyan in Hindi
Check Price on Amazon

Paheliyan in Hindi:

सींग हैं पर भेड़ नहीं, काठी है पर घोडा नहीं। ब्रेक हैं पर कार नहीं, घंटी है पर घर का किवाड़ नहीं।

उत्तर: साइकिल

दो अंगुल की है सड़क, दिखने में है कड़क। सब के काफी काम यह आती है, समय आने पर खाक भी बन जाती है।

उत्तर: माचिस

ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है, सो जाने पर गिर जाती है।

उत्तर – पलकें 


तीन अक्षर का नाम, उलटा सीधा एक समान।।

मध्य हटाकर ”जज’ बन जाऊं, फिर भी झट सबको पहुंचाऊं।

उत्तर –जहाज


काली है और काले जंगल में रहती है, खून पीती है और सफेद अंडा देती रहती है।

उत्तर: जूं

दिखता नहीं पर पहना है, यह नारी का गहना है

उत्तर  – लज्जा 


अन्त कटे तो मानव हूं, प्रथम कटे ‘नम’ हो जाऊं| 

मध्य काट तो ‘जम’ जाऊं, बोलो-मैं क्या कहलाऊं?

उत्तर  –जनम


रंग है मेरा काला
उजाले में दिखाई देती हूँ
अँधेरे में छिप जाती हूँ

उत्तर परछांई

गोल गोल आखों वाला
लंबे लंबे कानों वाला
गाजर खूब खाने वाला
इसका नाम बताओ लाला ?

उत्तर – खरगोश

मैं मरुँ
मैं कटूं
तुम क्यों रोये

उत्तर– प्याज

पैर नहीं फिर भी चलती है
बताओ क्या ?

उत्तर– घडी

वह क्या चीज है जो गर्म होने पर जम जाती है.

उत्तरअंडा

वह क्या है जिसका नाम लो तो टूट जाती है|

उत्तरखामोशी

खुशबू है पर फूल नहीं जलती है पर इर्स्या नहीं बताओ क्या!!

उत्तरअगरबत्ती

ऐसी कौन सी चीज है जो अधिक ठंडी भी यह भी नहीं पिघलती है!!

उत्तरमोमबत्ती

वह क्या है जो बाहर मुफ्त में मिलती है लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन पैसे देने पड़ते हैं|

उत्तरऑक्सीजन

हाथ में है पैर में है पर्ची में नहीं है बताओ क्या

उत्तरहड्डी

ऐसी कौन सी चीज है जो साफ होने के बाद काली हो जाती है!!

उत्तरब्लैक बोर्ड

0 comments:

Post a Comment

 
Toggle Footer