चुनी हुई कविताऐं: अटल बिहारी वाजपेयी । भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष और पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ओजस्वी कवि और प्रखर वक्ता हैं । राजनीति में सक्रीय रहते हुए भी उनके संवेदनशील और हृदयस्पर्शी भाव कविताओं के रूप में प्रकट होते रहें हैं । उनकी कविताओं ने विशिष्ट पहचान बनाई और पाठकों द्वारा सराही गयी । उनकी कविताओं में स्वभिमान, देशानुराग, बलिदान, अन्याय के प्रति विद्रोह, आस्था एवं समर्पन का भाव है ।
प्रस्तुत काव्य संकलन में संकलित कविताऐं इस
मायने में विशिष्ट हैं कि ये स्वयं अटलजी द्वारा चयनित हैं। इनका एक अन्य आकर्षक और
विशिष्ट पक्ष है इनका प्रस्तुतिकरण । ये कवितायें सुंदर और कलात्मक हस्तलिपि में तथा
ललित-सुंदर भाव चित्रों से आकंठ सज्जित हैं । कविताओं में स्थित समस्त भाव अपने चित्रों
में इस कलात्मकता एवं कुशलता से रचित है कि चित्रों को देखकर ही कविताओं का सहज भाव
दृष्टिगत हो जाता है ।
0 comments:
Post a Comment