सरल दीपावली पूजन विधि ( Simple Lakshmi Puja at home on Diwali ): आप स्वयं भी दीपावली पूजन कर सकते हैं, बिना किसी पंडित के उपस्थिति में । यहाँ कुछ ऐसी पुस्तकों की चर्चा की जा रही है जो आपको दीपावली पूजन में मदद करेगी । यदि आप पूर्ण रूप से पूजन करना चाहते हैं तो इसकी पूरी तैयारी कर लीजिए । कोई पूजा जैसे नवग्रह, षोडश, मातृका पूजा या लेखनी-दवात का पूजन नहीं करना चाहते हैं तो उस अंश को छोड़ दीजिए । गणेश और लक्षमी का पूजन करिए । तराजू (तुला), औद्योगिक मशीन, दीपमाला पूजन विधि भी दिया गया है । इसमें से जो चाहें कर सकते हैं । परंतु ध्यान रहे संकल्प करते समय उन देवी-देवता का नाम मत लीजिए, जिनका आप पूजन नहीं करना चाहते हैं । एक बार शुरू से अंत तक किताब पढ लीजिए उसके बाद पूजा कीजिए ।
यदि
मंत्र पूरा नहीं पढ सकते तो जो बोल्ड अक्षर में लिखा है उसे ही पढ लीजिए एवं इटालिक
अक्षर में लिखा को छोड़ दीजिए । यह पुस्तक बहुत आसान तरीके का वर्णन करती है अत: इससे
पूजा करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी ।
पूजा की शुरूआत इस प्रकार कीजिए : पहले एक चौकी या पट्टे पर लाल कपड़े का आसन बिछाकर पूरब या पश्चिम दिशा की ओर लक्षमी-गणेशजी का मुख कर बिठाइए । यदि मूर्ति न हो तो चित्र भी लगा सकते हैं । मूर्ति या चित्र में से कुछ भी नहीं हो तो थोड़ा चावल और उसके ऊपर सुपारी बिठा दीजिए । अच्छा हो कि उनका मुख पश्चिम और आपका मुख पूरब की ओर हो ।
लक्ष्मीजी का स्थान गणेशजी के दक्षिण होना चाहिए । उनके सामने एक अष्टदल पद्म की रंगोली बनवाऐं । चावल या गेहूँ के ऊपर एक लोटा या कलश बिठाइए । उसमें पानी भरकर थोड़ा सर्वसौंधी डाल दीजिए, उसके बाद आम का पल्लव डालकर कलश तैयार कर लीजिए ।
Price Kindle Edition |
0 comments:
Post a Comment