Wednesday 3 November 2021

सरल दीपावली पूजन विधि ( Simple Lakshmi Puja at home on Diwali ):  आप स्वयं भी दीपावली पूजन कर सकते हैं, बिना किसी पंडित के उपस्थिति में । यहाँ कुछ ऐसी पुस्तकों की चर्चा की जा रही है जो आपको दीपावली पूजन में मदद करेगी । यदि आप पूर्ण रूप से पूजन करना चाहते हैं तो इसकी पूरी तैयारी कर लीजिए । कोई पूजा जैसे नवग्रह, षोडश, मातृका पूजा या लेखनी-दवात का पूजन नहीं करना चाहते हैं तो उस अंश को छोड़ दीजिए । गणेश और लक्षमी का पूजन करिए । तराजू (तुला), औद्योगिक मशीन, दीपमाला पूजन विधि भी दिया गया है । इसमें से जो चाहें कर सकते हैं ।  परंतु ध्यान रहे संकल्प करते समय उन देवी-देवता का नाम मत लीजिए, जिनका आप पूजन नहीं करना चाहते हैं ।  एक बार शुरू से अंत तक किताब पढ लीजिए उसके बाद पूजा कीजिए ।

Lakshmi Puja, Dewali Puja, Deepawali pujan, Hindi eBooks

यदि मंत्र पूरा नहीं पढ सकते तो जो बोल्ड अक्षर में लिखा है उसे ही पढ लीजिए एवं इटालिक अक्षर में लिखा को छोड़ दीजिए । यह पुस्तक बहुत आसान तरीके का वर्णन करती है अत: इससे पूजा करने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी ।

पूजा की शुरूआत इस प्रकार कीजिए : पहले एक चौकी या पट्टे पर लाल कपड़े का आसन बिछाकर पूरब या पश्चिम दिशा की ओर लक्षमी-गणेशजी का मुख कर बिठाइए । यदि मूर्ति न हो तो चित्र भी लगा सकते हैं । मूर्ति या चित्र में से कुछ भी नहीं हो तो थोड़ा चावल और उसके ऊपर सुपारी बिठा दीजिए । अच्छा हो कि उनका मुख पश्चिम और आपका मुख पूरब की ओर हो ।

लक्ष्मीजी का स्थान गणेशजी के दक्षिण होना चाहिए । उनके सामने एक अष्टदल पद्म की रंगोली बनवाऐं । चावल या गेहूँ के ऊपर एक लोटा या कलश बिठाइए । उसमें पानी भरकर थोड़ा सर्वसौंधी डाल दीजिए, उसके बाद आम का पल्लव डालकर कलश तैयार कर लीजिए ।  

Simple Lakshmi Puja at home on Diwali, Hindi eBooks
Price Kindle Edition 


0 comments:

Post a Comment

 
Toggle Footer